Card image

श्री अशोक ठाकुर

नार्थ-एक्स सहकारी समिति के गठन को नौ वर्ष पुरे हो चुके हैं सन 2010 में सेक्टर-18 रोहिणी के आसपास के स्लम क्षेत्र में जब मेरा जाना हुआ तो मैंने वहां साहूकारों का एक बहुत बड़ा तंत्र काम करता मिला | जो झुगियों में रहने वाले इन गरीब लोगों को 60 प्रतिशत बार्षिक ब्याज की दर से लेकर 240 प्रतिशत बार्षिक ब्याज की दर पर पैसा उपलब्ध कराने का काम करता था | जिसके कारण इन गरीब झुग्गीवासियों का आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक शोषण हो रहा था | तब इस क्षेत्र के लोगों को उस तंत्र के चुंगल से बाहर निकालने के लिए मुझे ऋण एवं बचत सहकारी समिति सबसे उपयुक्त हथियार दिखलाई दिया | मैंने सन 2011 में नार्थ-एक्स सोसायटी के गठन की प्रक्रिया को प्रारंभ किया जो सन 2012 में जाकर पूरी हुई |

नार्थ-एक्स सहकारी समिति पूर्णतया सहकारिता के सातों सिद्धांतों पर काम करती है और सामूहिक बचत, सामूहिक चर्चा एवं सामूहिक निर्णय के आधार पर काम करती है सोसायटी को चलाने वाली प्रबंधक समिति के अधिकतर सदस्य स्वयं स्लम बस्तियों से आते हैं जो अप-दीपो भव के गौतम बुद्ध के सिंद्धांतों को सार्थक करते हैं मैं सोसायटी के सभी सदस्यों का आभारी हूँ कि उन्होंने साहूकारों और उनके लोगों के द्वारा चलाए गए अनेक दुष्प्रचारों को दरकिनार कर मुझमें अपना विश्वास बनाये रखा | अंतर्राष्ट्रीय संस्था यूनिवर्सल पीस फेडरेशन एवं सुन्हेक पीस प्राइज कमेटी ने भी हमारे आर्थिक एवं सामाजिक संघर्ष को मान्यता दी और शांति दूत जैसे प्रतिष्ठित सम्मान से समानित किया | आज तक सोसायटी ने एक भी न्यायधिकरण का केस दर्ज नहीं किया है और सोसायटी अपने सदस्यों को लगातार लाभ एवं लाभांश देती आ रही है |

इसके अतिरिक्त सोसायटी अनेक सामाजिक अभियानों का भी हिस्सा बनी है और अपने सदस्यों के साथ-साथ क्षेत्र के कमजोर एवं गरीब लोगों की व्यक्तिगत समस्याओं के निराकरण का भी प्रयास करती रही है और सोसायटी के प्रत्येक सदस्य को अपने परिवार का सदस्य मानकर उसकी हर परिस्थिति में सहायता की है | सदस्यों का भी पूरा सहयोग मिलता रहा है | अंत में ये कहना उचित होगा कि अबतक सोसायटी सहकारिता के मूल सिद्धांतों पर काम करते हुए अपने सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन के लक्ष्यों का प्राप्त करने में सफल रही है और क्षेत्र में एक सामाजिक एवं आर्थिक शक्ति बनकर उभरी है | मेरा पूरा विश्वास है कि भविष्य में इसी तरह काम करती रहेगी |

(अशोक ठाकुर)
संस्थापक अध्यक्ष